Bhajan Name- Dil Mai Samaya Mera Sanwara Bhajan Lyrics ( दिल में समाया मेरा सांवरा सलोना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chitr Vichitr Ji Maharaj
Bhajan Singer – Chitr Vichitr Ji Maharaj
Music Lable-
दिल में समाया मेरा,
सांवरा सलोना,
तेरे जैसा श्याम कोई,
और नहीं होना,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
देखे – मेरा सांवरा सलोना दिलदार।
मैं बैरागन हो गई तेरी,
तुम संग प्रीत जुड़ी है मेरी,
जाना नहीं है कहीं और सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
मेरी तुम संग प्रीत पुरानी,
जनम जनम से मैं तेरी दीवानी,
बांधी है तुम संग डोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
ओ रसिया मुझे दर्श दिखा दो,
बांसुरिया की तान सुना दो,
नाचूंगी बनकर मोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
मनमोहन प्यारे मुरली वाले,
यह जीवन अब तेरे हवाले,
पागल विनय कर जोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
दिल में समाया मेरा,
सांवरा सलोना,
तेरे जैसा श्याम कोई,
और नहीं होना,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया,
तू है मेरा चितचोर सांवरिया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स