Bhajan Name- Dil To Mera Har liya hai bhajan Lyrics ( दिल तो मेरा हर लिया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ravita Shashtri
Music Lable-
दिल तो मेरा हर लिया है
गोविन्द माधव श्याम ने,
कृष्णा कृष्णा मैं पुकारूँ,
तेरे दर के सामने,
दिल तो मेरा हर लिया हैं,
गोविन्द माधव श्याम ने।।
तर्ज – दिल से दिल भरकर।
बंसी वाले अपनी बंसी,
तू सुना दे आन कर,
तेरी चर्चा हम करेंगे,
हर बसर के सामने,
दिल तो मेरा हर लिया हैं,
गोविन्द माधव श्याम ने।।
खम्भ से प्रहलाद को,
तूने बचाया है प्रभु,
द्रोपदी की लाज राखी,
कौरव दल के सामने,
दिल तो मेरा हर लिया हैं,
गोविन्द माधव श्याम ने।।
इसलिए धुनि रमाई,
तेरे दर के सामने,
कृष्ण जी इस दास को,
दर्शन दिखा दो आन कर,
दिल तो मेरा हर लिया हैं,
गोविन्द माधव श्याम ने।।
दिल तो मेरा हर लिया है,
गोविन्द माधव श्याम ने,
कृष्णा कृष्णा मैं पुकारूँ,
तेरे दर के सामने,
दिल तो मेरा हर लिया हैं,
गोविन्द माधव श्याम ने।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








