Bhajan Name- Diya Shyam Ne Sahara Mujhe Dukho Se Ubara bhajan Lyrics ( हो गई बल्ले बल्ले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Harsh Ji
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Label- Pramod Tripathi
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उबारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले,
बल्ले बल्ले हो गई बल्ले बल्ले,
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उभारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले II
जब जब गम के बादल छाए,
श्याम प्रभु ने कष्ट मिटा,
हर दम तेरे साथ में रहता,
आफत पास कभी ना आए,
इसे जब भी पुकारा,
आया बन के सहारा,
मिला मुझको किनारा,
हो गई बल्ले बल्ले,
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उभारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले II
शरणागत की लाज बचाना,
हारे हुए को गले लगाना,
निर्धन को धनवान बनाना,
भगतो इसका शौक पुराना,
इसे पूजे जग सारा,
ये है देव गाड़ा न्यारा,
बहे करुणा की धारा,
हो गई बल्ले बल्ले,
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उभारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले II
इस कलयुग में कौन है ऐसा,
जिसने इनका दर ना देखा,
भाव जिया में जिनके जैसा,
हर्ष यहां वो पाता वैसा,
इसे गम ना गवारा,
जाके देखो जी नजारा,
चले सबका गुजारा,
हो गई बल्ले बल्ले,
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उभारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले II
बल्ले बल्ले हो गई बल्ले बल्ले,
दिया श्याम ने सहारा,
मुझे दुखों से उभारा,
मेरा चमका सितारा,
हो गई बल्ले बल्ले II