दो बून्द का खजाना
खाटू में लेके जाना
खाटू में लेके जाना।।
तर्ज – तेरे से ना छिपे है हालात।
इनको ना हल्का समझो
सबसे बड़ी यह ताकत
इनकी नज़र पड़े तो
मिट जाये सारी आफत
कुछ ना पड़े बताना
खाटू में लेके जाना
खाटू में लेके जाना
दो बूँद का खज़ाना
खाट में लेके जाना।
इतिहास दे रहा है
आंसू की हर गवाही
कही यारी को निभाई
कही साड़ी को बढ़ाई
चरणों में बस चढ़ाना
खाटू में लेके जाना
खाटू में लेके जाना
दो बूँद का खज़ाना
खाटू में लेके जाना।
इतने बड़े ये योद्धा
आंसू से हार जाते
कहता है ‘श्याम’ आंसू,
बाबा से है मिलाते
बस भाव हो पुराना
खाटू में लेके जाना
खाटू में लेके जाना
दो बूँद का खज़ाना
खाटू में लेके जाना।
दो बून्द का खजाना
खाटू में लेके जाना
खाटू में लेके जाना।।
स्वर – संजय मित्तल जी
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








