Bhajan Name- Do Din Jindagi hai do Din ka Mela bhajan Lyrics ( तू क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Ankita Dash
Bhajan Singer -Ankita Dash
Music Label- Ankita Dash
इस काया का है भाग भाग बिन पाया नही जाता,
कर्म बिना नसीब तोड़ फल खाया नही जाता,
शिवशम्भु नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
दुःख में सुमिरन सब करे और सुख में करे ना कोय,
जो सुख में करे सुमिरन तो दुःख काहे का होय,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
इस जगत सराए में मुसाफिर रहना दो दिन का,
क्यों बिना करे गुमान मुरख इस धन और दौलत का,
ना ही भरोसा रे पल का,
यूँ ही मर जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
माया मरी ना मन मरा मर मर गया शरीर,
आशा तृष्णा ना मरी कह गए दास कबीर,
खाली हाथ आया रे बन्दे,
खाली हाथ जाएगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥