Bhajan Name- Drashan karugi Maiya Jammu Me Aaye ke Bhajan Lyrics ( दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
झिलमिल सितारों की मैं चुनरी उढ़ाउंगी,
लाल लाल चूड़ी मैया हाथों में पहनाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं बिंदिया लगाई के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं बिंदिया लगाई के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
फूलों की माला मैया गले पहनाऊँगी,
सोने की नथनी तोहे नाक में पहनाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं कजरा लगाय के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं कजरा लगाय के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
चरणों में मैया मैं तो फूलों को बिछाऊँगी,
चरणों को धोकर मैया चरणामृत पाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं पलके उठाए के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं पलके उठाए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
घी और कपूर की मैं ज्योति जलाऊँगी,
भक्तो के संग मिलके आरती गाउंगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं आरती सजाए के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं आरती सजाए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








