Bhajan Name- Dubte Ko Sahara de Wo Mera Shyam Pyara Hai Bhajan Lyrics ( डूबते को सहारा दे वो मेरा श्याम प्यारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vaishali Raikwar
Music Lable-
डूबते को सहारा दे
वो मेरा श्याम प्यारा है
कितनी भी बड़ी मुसीबत हो,
हमें तूने उबारा है,
हारे को भी जिता दे जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।
हुए टुकड़े मेरे दिल के,
दिया जब धोखा अपनों ने,
हाथ छोड़ा नहीं पकड़ा,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
आँखों से आंसू जो टपके,
पोंछने वो ही आया था,
प्रेमी का मन भी जो पढ़ ले,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
मैं पैदल चलके आया था,
मुझे गाडी में बैठाया,
बिगड़ी सबकी बनाये जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
डूबते को सहारा दे,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
कितनी भी बड़ी मुसीबत हो,
हमें तूने उबारा है,
हारे को भी जिता दे जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।