Bhajan Name- Dulha bane Hai Baba bhajan Lyrics ( ऐ दुनिया वालों आओ उज्जैन की नगरी में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gajendra Pratap Singh
Music Label-
सावन का महीना आया है
उज्जैन से बुलावा है
सरकार ने भगत को
दरबार में बुलाया है।
ऐ दुनिया वालों आओ
उज्जैन की नगरी में
ऐ दुनिया वालों आओ
उज्जैन की नगरी में ll
ऐ दुनिया वालों आओ
उज्जैन की नगरी
ऐ दुनिया वालों आओ
उज्जैन की नगरी में ll
खुशियों की लहर दौड़ी
हर एक गली गली में
खुशियों की लहर दौड़ी
हर एक गली गली में
और झूमझूम के सब
ये कहते हैंमस्ती में ll
दूल्हा बने हैं बाबा
उज्जैन की नगरी में
दूल्हा बने हैं बाबा
उज्जैन की नगरी में
दूल्हा बने हैं
बाबा उज्जैन की नगरी में ll
सावन महीना पावन
भोले का आ रहा है
सावन महीना पावन
भोले का आ रहा है
श्रृंगार महाकाल का
भक्तों को भा रहा है
श्रृंगार महाकाल का
भक्तों को भा रहा है। ll
भक्ति में झूमझूम के
हर कोई गा रहा है।
दूल्हा बने हैं बाबा
उज्जैन की की नगरी मे
दूल्हा बने हैं बाबा
उज्जैन की की नगरी मे ll
उज्जैन में बाबा का
क्या खूब नजारा है।
उज्जैन में बाबा का
क्या खूब नजारा है।
देखो तो जरा आकर
स्वर्ग ही उतारा है। ll
देखो तो जरा आकर
स्वर्ग ही उतारा है।
सबकी जुबां पे
जय श्री महाकाल का नारा है।
दूल्हा बने हैं बाबा
उज्जैन की की नगरी मे ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








