Bhajan Name- Duniya Me Shyam Humko Tera Hi Hai Sahara bhajan Lyrics ( दुनिया में श्याम हमको तेरा ही है सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dipankar Shah
Bhajan Singer – Mayur Rastogi
Music Lable-
दुनिया में श्याम हमको
तेरा ही है सहारा,
कोई और दर ना जानू,
जानू तेरा द्वारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
तर्ज – मेरा आपकी की कृपा से।
तुम कुल के देव मेरे,
बालक मैं श्याम तेरा,
रिश्ता बड़ा पुराना,
तुमसे प्रभु है मेरा,
जब छूटे संग सारे,
तुमको ही है पुकारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
करके कृपा दयालु,
अंतर के ताप काटो,
धीरज कभी ना छूटे,
बदरी ग़मों की छांटो,
मस्ती में डुबो दे,
मस्ती में हो गुजारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
हरपल हो ध्यान तेरा,
हरपल लगन हो तेरी,
रम जाऊं यूँ भजन में,
झुमु मगन में तेरी,
‘नंदू’ दयालु हरपल,
रहे साथ बस तुम्हारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
दुनिया में श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा,
कोई और दर ना जानू,
जानू तेरा द्वारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।