Bhajan Name- Duniya Se Mai Hari To Aayi Tere Daur bhajan Lyrics ( दुनिया से मैं हारी तो आई तेरे द्वार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Varsha Srivastava
Music Label- Yuki
दुनिया से मैं हारी
तो आई तेरे द्वार
यहाँ से जो मैं हारी
कहाँ जाउंगी भगवान
सुख में प्रभु वर
तेरी याद ना आई
दुःख में प्रभुवर
तुमसे प्रीत लगाईं
सारा दोष है मेरा
मैं करती हूँ स्वीकार
यहाँ से जो मैं हारी
कहाँ जाउंगी भगवान
मेरा तो क्या है मैं
तो इस जग से हूँ हारी
तुझसे ही पूछेगी दुनिया सारी
डूब रही क्यूँ नैया
तेरे रहते खेवनहार
यहाँ से जो मैं हारी
कहाँ जाउंगी भगवान
सबको सुनाया मैंने
अपना फ़साना
सबने बताया प्रभुवर
तेरा ठिकाना
तुमको मैंने माना प्रभुवर
मात पिता परिवार
यहाँ से जो मैं हारी
कहाँ जाउंगी भगवान