Bhajan Name- Duniya Se Tu Kya Mange Teri Saan Jayegi Bhajan Lyrics ( दुनिया से तू क्या मांगे तेरी शान जाएगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shiv Ram Ji
Music Lable-
दुनिया से तू क्या मांगे
तेरी शान जाएगी।
दोहा – जब तक रहेगी जिंदगी,
फुरसत ना होगी काम से,
एक समय ऐसा निकालो,
प्रेम कर लो भगवन से।
दुनिया से तू क्या मांगे,
तेरी शान जाएगी,
यारी तू निभाले राम से,
तेरे काम आएगी।।
तर्ज – दिल दीवाने का डोला।
माया के बंधन तोड़ो,
मेरे राम से नाता जोड़ो,
जग वाले कुछ ना देगें,
झूठी आशाएं छोड़ो,
तू हाथ पसारेगा,
तू हाथ पसारेगा तो,
तेरी लाज जायगी
यारी तू निभाले राम से,
तेरे काम आएगी।।
जग को आंसू दिखला के,
तेरी इज्जत तू ना खोना,
जब दिल भर आए तेरा,
मेरे राम के आगे रोना,
बड़ी जालिम है,
बड़ी जालिम है ये दुनिया,
तेरी हंसी उड़ाएगी,
यारी तू निभाले राम से,
तेरे काम आएगी।।
कोई मज़बूरी हो जाए,
लोगो से कुछ ना कहना,
तेरे दुखड़े सब हर लेगा,
बस राम शरण में रहना,
तेरे जीवन में,
तेरे जीवन में फिर खुशियां,
बेशुमार आएगी,
यारी तू निभाले राम से,
तेरे काम आएगी।।
दुनिया से तू क्या माँगे,
तेरी शान जाएगी,
यारी तू निभाले राम से,
तेरे काम आएगी।।
इसे भी पढे और सुने-