Bhajan Name- Sherowali jara de de darshan Hume Bhajan Lyrics ( शेरोवाली जरा दे दे दर्शन हमें भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Babu Rajoriya
Music Lable-
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें
अपने भक्तो पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
तर्ज – मैं तेरे इश्क में।
शौक से तू मेरा,
इम्तहान ले,
तेरे चरणों में,
रख दी जान ले,
प्रार्थना मैं करूँ,
माफ़ कर दे खता,
पास से ना सही,
दूर से ही सही,
मैं हूँ बालक मेरा,
आके उद्धार कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
खाली दर से,
नहीं मैं जाऊंगा,
मुँह मांगी मुरादे पाउँगा,
सुनले माँ ये पुकार,
दे दे थोडा सा प्यार,
अब तो कर दे मुझपे,
माँ दया की नजर,
अपने भक्तो पे माँ,
करदे थोड़ी मेहर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
‘बाबु निर्मल’ खड़े है द्वार पे,
आज नैया पड़ी मजधार में,
बिन तेरे ना कोई,
मेरा संसार में,
माफ़ कर दे हमें,
पार नईया लगा,
अब हमें आजमाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें,
अपने भक्तो पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स