Bhajan Name- Ek Bhai Ke Jaisa Hi Tujhe Paya Hai Saware bhajan Lyrics ( एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Toshi Kaur
Music Label-
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे, 2
यह प्रेम नहीं टूटे कभी प्रीत नहीं टूटे,
बंद करती हूं आंखों को, भाई बनकर तू मुस्काए, 2
यह रिश्ता नहीं छूटे, कभी रिश्ता नहीं छूटे,
एक भाई के जैसा ही,
तू संग है मेरे सांवरे ना कोई कमी है,
तेरी कृपा की रहे अंखियों में नमी है2
एक तेरे भरोसे पर दुख भूली में जीवन का 2
तू मुझसे नहीं रुठे कभी रिश्ता नहीं छूटे,
एक भाई के जैसा ही
तेरी कलाई पर प्रभु मैंने बांधी डोर है,
कहने को है भाई बड़े तुझसा ना और है, 2
मेरी रक्षा तेरे हाथों, लाज मेरी तू ही रखता,
यह नाते ना हो झूठे, कभी रिश्ता नहीं टूटे,
एक भाई के जैसा ही,
भाई- बहना के प्रेम का कोई ना होता मोल है,
होती मिसाल ना कोई ना होती तोल है, 2
कहे चोखानी ओ कान्हा इस पावन बंधन की, 2
कहे तोषी मेरे भैया इस पावन बंधन की,
प्रेम गगरी ना फूटे, कभी रिश्ता नहीं टूटे,
एक भाई के जैसा ही,