Bhajan Name- Ek Bharosa Tera Ek Sahara Tera bhajan Lyrics ( एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sanjeev Sharma
Music Lable-
एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
ज़िन्दगी के सफर में तू साथी बना,
अब मेरी नैया का तू ही माझी बना,
तेरी रहमत सदा यूँ ही पाता रहूँ,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
हर घड़ी श्याम तुम याद आते मुझे,
दिल कभी हो दुखी पास पाऊं तुझे,
मेरे हर सांस पर बस तेरा नाम हो,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
हर जन्म में प्रभु तेरा साथ मिले,
‘संजीव’ के भाव पे तेरा ध्यान रहे,
मैं सुनाता रहूं आप सुनते रहो,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा,
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
https://youtu.be/DQfYErIGgBU