Bhajan Name- Ek Hazaron Mein Mera Kanha Hai Bhajan Lyrics ( फूलों ने तारों ने सब ने माना है एक हज़ारों में मेरा कान्हा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Mishra
Bhajan Singer – Swati Mishra
Music Lable- SaReGaMa
फूलों ने तारों ने सब ने माना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है,
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है,
फूलों ने तारों ने सब ने माना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है।।
छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था,
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था,
छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था,
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था,
जब मैं कहूँ भैया तुमको आना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है,
अब हर जनम रिश्ता तुमसे निभाना है,
फूलों ने तारों ने सब ने माना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है।।
जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम,
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान,
जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम,
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान,
जिसके दिल में दया का खजाना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है।।
अब हर जनम हमे संग में आना है,
ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल,
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार,
ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल,
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार,
मैं हूँ भागों वाली, जग को बताना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है,
मेरे कान्हा का पूरा जग ये दीवाना है,
फूलों ने तारों ने सब ने माना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है,
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है,
फूलों ने तारों ने सब ने माना है,
एक हज़ारों में मेरा कान्हा है।।