Bhajan Name- Ek najar Kripa ki Kar do Ladli shri radhey( एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे )
Bhajan Lyric – JAya Kishori
Bhajan Singer -Jaya Kishori
Music Lable- Sanskar
एक नजर कृपा की कर दो
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
https://youtu.be/XBJQ9wdN7UY
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स