Bhajan Name- Ek Selfie Le Lu Sawariya Tere Toran Dwar Pe Bhajan Lyrics ( एक सेल्फी ले लूँ सांवरिया तेरे तोरण द्वार पे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sonu Lakha
Bhajan Singer – Sonu Lakha
Music Lable- T-Series
आके माथा टेकुंगा,
तेरे दरबार में,
एक सेल्फी ले लूँ सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे ।।
जब से खाटू आया,
मेरी मौज हो गई,
कभी-कभी की बात नहीं,
अब रोज हो गई,
कुछ ना लेना देना श्याम,
झूठे संसार से,
एक सेल्फी ले लूं साँवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे ।।
सांवरिया तुमसे प्यारा,
कोई दूजा और नहीं,
दिल लगता खाटू में मेरा,
दिल पर जोर नहीं,
मैं जाऊं कुर्बान श्याम,
तेरे दीदार पे,
एक सेल्फी ले लूं साँवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे ।।
तोरण द्वार की सेल्फी,
मशहूर होती है,
देख देख के सेल्फी,
प्रॉब्लम दूर होती है,
‘सोनू लक्खा’ खाटू आता,
बस तेरे प्यार में,
एक सेल्फी ले लूं साँवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे ।।
आके माथा टेकुंगा,
तेरे दरबार में,
एक सेल्फी ले लूँ सांवरिया,
तेरे तोरण द्वार पे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स