Bhajan Name- Fagun Ka Mela Aaya Dekho Kya Kamal Ho Gaya Bhajan ( फागुन का मेला आया की देखो क्या कमाल हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – : Anil kumar sharma
Bhajan Singer – : Sheetal Pandey
Music Lable- Gayatri Bhakti
फागुन का मेला आया,
की देखो क्या कमाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया,
लगता है मुझको प्यारा,
मेले का गजब नजारा,
देखो सात रंगों से सजा है,
ये खाटू धाम हमारा,
जब श्याम ने बंसी बजाई,
तो चंग पे धमाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया ।।
लेकर के नौ मन केसर,
आई भक्तों की टोली,
मंदिर से आज निकलकर,
सांवरिया खेले होली,
जिसे श्याम ने रंग लगाया,
वो समझो निहाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया ।।
झूमे सारे मतवाले,
मुट्ठी भर रंग उछाले,
बारी बारी सब मिलकर,
सांवरिया पर रंग डाले,
मुरली जब छीन के तोड़ी,
कान्हा का बुरा हाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया ।।
सब घेर लियो ब्रज नारी,
सारे मिल देते गारी,
चोली चुनरी पहनाई,
पीतांबर श्याम की फारी,
ताली दे दे के नचाया,
कन्हैया तो निढाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया ।।
फागुन का मेला आया,
की देखो क्या कमाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया,
लगता है मुझको प्यारा,
मेले का गजब नजारा,
देखो सात रंगों से सजा है,
ये खाटू धाम हमारा,
जब श्याम ने बंसी बजाई,
तो चंग पे धमाल हो गया,
रंग भक्तों ने इतना उड़ाया,
की सारा खाटू लाल हो गया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स