Bhajan Name- Fagun Rangila Hai Aaya Fagun Ye Khushiya Hai Laya bhajan Lyrics ( फागण रंगीला है आया फागण ये खुशियां है लाया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Reshmi Sharma
Music Label-
फागण रंगीला है आया
फागण ये खुशियां है लाया
फागण ये सबके मन को है भाया
फागण की मस्ती
चंग ढोल बजे हैं
सतरंगी रंगो के
कलश सजे हैं
ग्वालों की टोली लेके
कान्हा रस्ते में खड़ा
मारे है पिचकारी
भर भर पिचकारी
कुछ अलग सा है ढंग
करता है सबको तंग
देख के कान्हा को
दुनिया भी है दंग
रहता ग्वालों के संग
लड़ता माखन की जंग
चोरी सीनाज़ोरी का
इसपे चढ़ा है रेंग
सारे गोकुल का कर
डाला इसने जीना मुहाल
मारे है पिचकारी
भर भर पिचकारी
हर कोई आ रहा
श्याम से मिलने को
हाथो में अपने
लेके रंग गुलाल
आज तो मस्ती में
गा रहे हैं सभी
देवी देवता भी
होली की धमाल
काले काले कान्हा
को कर देंगे लाल लाल
मारे है पिचकारी
भर भर पिचकारी
श्याम के रंग में जो
भी रंग जाता है
दूजा रंग कोई
उसपे ना चढ़ता
श्याम के प्रेम में
जो भी पड़ जाता है
जग की बातों से
उसे फर्क नहीं पड़ता
श्याम का प्रेमी बन के
मोहित हो गया निहाल
मारे है पिचकारी
भर भर पिचकारी