Bhajan Name- Gadi Chalti Hai Jivan Ki Bhajan Lyrics ( गाड़ी चलती है जीवन की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Bhulan Tyagi
Bhajan Singer -Harish Magan
Music Lable- Jiya HMS Music
गाड़ी चलती है जीवन की
मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
मात पिता ही तुमको माना,
मैं हो गया मैया तेरा दीवाना,
बदले किस्मत सेबक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
जब से तेरा नाम लिया है,
सब कुछ तुम पे छोड़ दिया है,
मस्ती अजब मिली तन मन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
जो श्रद्धा से निशदिन ध्यावे,
वरदाती वर तुझसे पावे,
बदले किस्मत सेवक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
सारे जगत की तू महामाई,
हरीश ने मैया तेरी महिमा गाई,
लागी लगन तेरे भूलन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स