Bhajan Name- Gajab Ho Gaya Lyrics ( गजब हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Gyan Pankaj Agrawal Ji
Bhajan Singer – Reshmi Sharma
Music Lable-
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गज़ब हो गया ।।
आँधिया गम की थी,
मन परेशान था,
क्या मुकद्दर मेरे,
देख हैरान था,
अब लकीरें भी,
माथे की खिलने लगी,
बस सर का झुकाना,
गज़ब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गज़ब हो गया ।।
मांगने की जरुरत,
पड़ी ही नहीं,
हाँ जरुरत से ज्यादा,
दिया श्याम ने,
एक रिश्ता बनाया था,
बस श्याम में,
इनका बस वो निभाना,
गज़ब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गज़ब हो गया ।।
हारने का मजा भी है,
‘पंकज’ अलग,
जब सहारा मिले,
श्याम सरकार का,
अब कहीं और कहने,
की फुर्सत नहीं,
इनको अर्जी सुनाना,
गज़ब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गज़ब हो गया ।।
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गज़ब हो गया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








