Bhajan Name- Garbe Ki Raat Bhajan Lyrics ( आए आए नवरात्र तेरी जय हो दुर्गे मात भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Subhash Bose
Bhajan Singer- Satya Prakash Adhikari, Rinky Vishwakarma
Music Label-
शेर पे चढ़ के अंबे भवानी,
आई जगराते में दुर्गे रानी,
नौ रूपों में साथ रहेगी,
नौ दिनों तक मां कल्याणी,
आए आए नवरात्र तेरी,
जय हो दुर्गे मात,
आज मां का जग रात,
झूमो नाचो सारी II
नवरात्रि महका कर, पायलिया छानका कर
शेर पे आई माता रानी,
ढोल बजा के धूम मचा के,
नाचेगी दुनिया दीवानी,
गर्मी की रात आई, होके मस्तानी,
अरे लहरा ले बलका ले बनके तूफानी,
सुखों की सौगात तेरी जय हो दुर्गे मात,
आए आए नवरात्र,
तेरी जय हो दुर्गे मात,
आज मां का जग रात,
झूमो नाचो सारी II
ज्योत जला करके भोग लगा करके ,
जगदंबे को जो बुलाए,
माता से कर विनती,वो सबकी है सुनती,
दुखड़े सभी के मिटाए,
शेरा वाली मां का आज जगराता,
बिगड़ा मुकदर यहां बन जाता,
डर की कोई बात झूमो नाचो सारी,
आज मां का जग रात,
झूमो नाचो सारी II
आए आए नवरात्र,
तेरी जय हो दुर्गे मात II
चुनरी ले आऊंगी मां को सजाऊंगी,
रक्खो पलकों पे बिठा के,
मर्जी तुम्हारी है अर्ज़ हमारी है,
चिंता सभी की मिटा दे,
हाथ उठाकर लगा ले जयकारा,
गूंजे ये धरती संयंबर ये सारा,
सबके सर पे मां का हाथ,
तेरी जय हो दुर्गे मात,
आए आए नवरात्र,
तेरी जय हो दुर्गे मात,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








