Bhajan Name- Ghan shyam Tum Naa aaye Jivan ye Bita jaye Bhajan Lyrics ( घनश्याम तुम ना आये जीवन ये बीता जाये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vinod Agarwal Ji
Music Lable-
घनश्याम तुम ना आये
जीवन ये बीता जाये।।
तेरा वियोग प्यारे,
अब तो सहा ना जाये,
एक बार आ भी जाओ,
बैठे हो क्यो छिपाये,
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
मैं ढूढ़ती थी दर दर,
पर तुम नजर ना आये,
मुझे क्या पता था मेरे,
इस दिल में हो समाये
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
जीवन की संध्या बेला,
अब आ चुकी हैं प्रीतम,
उस वक़्त आ भी जाना,
जब प्राण तन से जाये,
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
घनश्याम तुम ना आये,
जीवन ये बीता जाये।।
https://youtu.be/uaXp_C71Vqs
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








