Bhajan Name- Ghanshyam Mere Bhagwan Mere bhajan Lyrics ( घनश्याम मेरे भगवान मेरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajendra Prasad Soni
Music Lable-
घनश्याम मेरे
भगवान मेरे
तू है तो दुनिया,
कितनी हंसी है,
जो तू नहीं तो,
कुछ भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तर्ज – मेहबूब मेरे।
तू ही मेरे जीवन का,
सच्चा सपना है,
तू है तो ये मेरा जीवन,
लगता अपना है,
ये रिश्ते नाते झूठे,
सगा कोई भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तू है तो हो जाती है,
हर मुश्किल आसान,
मैं एक नन्हा सा बालक,
तू मेरा भगवान,
तेरे जैसा दीन दयाला,
कोई भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तू कृष्ण कन्हैया कान्हा,
तू है रास रचैया,
तू चीर बढईया कान्हा,
तू रास रचैया,
तेरी प्यारी प्यारी सूरत,
मन में बसी है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
घनश्याम मेरे,
भगवान मेरे,
तू है तो दुनिया,
कितनी हंसी है,
जो तू नहीं तो,
कुछ भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
इसे भी पढे और सुने-