Bhajan Name – Ghar Aao Kahna Ji New Bhajan Lyrics ( मेरे घर आओ कान्हा जी मैं माखन भर के लाया हूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Lakshit Patiyal
Bhajan Singer- Lakshit Patiyal
Music Label- Geet MP3 Devotional
मेरे घर आओ कान्हा जी,
मैं माखन भर के लाया हूं,
मेरे घर आओ कान्हा जी,
मैं माखन भर के लाया हूं,
कान्हा जी संग राधा रानी को लाना,
कान्हा जी संग राधा रानी को लाना,
बिगड़े मेरे सारे काम भी बनाना,
बिगड़े मेरे सारे काम भी बनाना,
गलियां सजा दूंगा।
मैं माखन भर के लाया हूं।
मेरे घर आओ कान्हा जी,
मैं माखन भर के लाया हूं।
कान्हा को मिश्री भी भाए हैं माखन के संग,
ओ सांवल सलोना मेरे श्यामा का रंग,
उस रंग में ही घुल जाऊं,
मैं मिश्री भी भर के लाया हूं।
मेरे घर आओ कान्हा जी,
मैं माखन भर के लाया हूं।
राधा रानी मेरी एक अर्जी सुनो,
राधा रानी मेरी एक अर्ज़ सुनो,
कान्हा को घर मेरे लाओ,
संग खुद भी चलो,
राधे को चुनरी पसंद है तो,
राधे को चुनरी पसंद है तो,
मैं चुनरी भी लेकर आया हूं,
मेरे घर आओ कान्हा जी,
मैं माखन भर के लाया हूं,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








