Bhajan Name- Girdhar Mere Mausam Aaya Bhajan Lyrics ( गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- श्री नंदकिशोर शर्मा जी “नंदू जी”
Bhajan Singer- Kanhiya Mittal
Music Label- Kanhiya Mittal
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का,
डाल-डाल पर पड़ गए झूले बरसे रंग बहार का II
उमड़ गुमड़ काली घटा शोर मचती है,
स्वागत में तेरे संवारा जल बरसाती है,
कोयलियाँ कुक ती मयूरी झूम ती,
तुम्हारे बिन मुझको मोहन,
बहारे फीकी लगती है,
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का II
चाँदी भर चांदनी अंग जलाती है,
झरनो की ये रागनी दिल तड़पाती है,
चली जब पूर्ववाई तुम्हारी याद आई,
गुलो में अंगारे बहके कसक बढ़ती ही जाती है,
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का II
ग्वाल बाल संग गोपियाँ श्री राधे आई,
आज कहो तुम्हे कौन सी कुब्जा भरमाई,
तुम्हारी राह में मिलन की चाह में,
बिछाये पलके बैठे है तुम्हारी याद सताती है,
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का II
श्री राधे के संग में झूलो जी मोहन,
छेड़ रसीली बांसुरी शीतल हो तन मन,
बजी जब बांसुरी खिली मन की कली,
मगन नंदू सारी सखियाँ तुम्हे झूला झूलाती है,
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का II