Bhajan Name- Girdhar tere charno mei har Saans Gujar jaye Bhajan Lyrics ( गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुज़र जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Devendra Panwar
Bhajan Singer – Devendra Panwar
Music Lable- Yuki
गिरधर तेरे चरणों में,
हर सांस गुज़र जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ,
वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणो में,
हर सांस गुज़र जाए ।।
सब छोड़ के मोह माया,
एक तुझ संग प्यार रहे,
दुनिया का भरोसा क्या,
तेरा एतबार रहे,
एक तू ही तो है अपना,
बन के ना मुकर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ,
वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणो में,
हर सांस गुज़र जाए ।।
तुझे चाहने वाले को,
चाहत ना रही कोई,
तुझे भूलने वाले को,
राहत ना रही कोई,
तुझे पाकर भुला दे जो,
इंसान वो किधर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ,
वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणो में,
हर सांस गुज़र जाए ।।
मुझे तेरा सहारा है,
मैं और किधर जाऊं,
तू है तो ‘विवेक’ भी है,
बिन तेरे मैं मर जाऊं,
क्या मोल शरीरों के,
गर आत्मा मर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ,
वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणो में,
हर सांस गुज़र जाए ।।
गिरधर तेरे चरणों में,
हर सांस गुज़र जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ,
वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणो में,
हर सांस गुज़र जाए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








