Bhajan Name- Giriraj Dharan Giriraj Dharan bhajan Lyrics ( गिरिराज धरण गिरिराज धरण गुरु पूर्णिमा स्पेशल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vichitra Bihari Das ji
Bhajan Singer – रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
Music Label-
जय गिरिराज जय गिरिराज
गिरिराज धरण गिरिराज धरण
गिरिराज धरण गिरिराज धरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्त भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
गिरी राज धरण ll
श्रद्धा और भक्ति से जो परिक्रमा लगावे
श्रद्धा और भक्ति से जो परिक्रमा लगावे
तेरी कृपा से प्राणी मनोवाछित फल पावे
तेरी कृपा से प्राणी मन वंछित फल पावे।
हो उसका सफल ये जीवन मरण
हो उसका सफल ये जीवन मरण
गिरिराज धरण गिरिराज धरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
गिरी राज धरण ll
भक्तों के तुम प्यारे हो गोवर्धन धारी
दीनों के हो नाथ प्रभु तुम संतन हितकारी
दीनों के हो नाथ प्रभु तुम संत हितकारी
सारा जगत पूजे प्रभु तेरे चरण
सारा जगत पूजे प्रभु तेरे चरण
गिरिराज धरण गिरिराज धरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
गिरी राज धरण ll
तुम सा देव दयालु कोई जग में ना दूजा
तुम सा देव दयालु कोई जग में ना दूजा
श्री कृष्ण ने सबसे पहले स्वयं तुमको पूजा
श्री कृष्ण ने सबसे पहले स्वयं तुमको पूजा
करते कृपा सब पर तुम नील वरण
करते कृपा सब पर तुम नील वरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
गिरी राज धरण ll
निश दिन चित्र विचित्र प्रभु गुण तेरे गाए
निशदिन चित्र विचित्र प्रभु गुण तेरे गाए
छोड़ जगत की आस तेरे पागल कहलाए
छोड़ जगत की आस तेरे पागल कहलाए
बिन भक्ति ना हरि मिले कहे राधिका शरण
बिन भक्ति ना हरि मिले कहे राधिका शरण ll
गिरि राज धरण गिरिराज धरण
गिरि राज धरण गिरिराज धरण
करते हो भक्तों के तुम कष्ट हरण
करते हो भक्तों के तुम हरण
गिरि राज धरण गिरिराज
धरण गिरि राज धरण ll