Bhajan Name- GOONJE EK HE NAAM JAI SHRI SHYAM ra Lyrics ( गूंजे एक ही नाम जय श्री श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajnish Sharma
Music Lable- Rajnish Sharma
गली गली बाज़ार में,
सात समंदर पार में,
गूंजे एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम ।।
मेला भरता है खाटू में,
बाबा के मंदिर में,
झोलियाँ भर जाती खाली,
बाबा के मंदिर से,
श्याम भरोसे है जो प्रेमी,
बोले एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम ।।
आयेंगे जब लीले चढ़के,
बाबा श्याम हमारे,
करेंगे स्वागत ज़ोर-शोर से,
मिलकर भक्त प्यारे,
धन्य है जिसकी जीवन में हो,
बाबा से पहचान,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम ।।
झूम झूम कर नाचे प्रेमी,
बाबा के भजनों पे,
अनिल’ संग ‘रजनीश’ रिझाएँ,
बाबा को भजनों से,
बने हैं सारे जिसके काम,
उसकी जुबां पर एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम ।।
गली गली बाज़ार में,
सात समंदर पार में,
गूंजे एक ही नाम,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








