Bhajan Name- Govind Bolo Hari Gopal Bolo Bhajan Lyrics ( गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Akhil Sachdeva , K Rick and Traditional
Bhajan Singer – Akhil Sachdeva
Music Lable- DRJ Records
दिल के दर्पण में चेहरा श्याम का,
मन ये प्यासा है उनके धाम का,
छोड़ के सारी दुनियादारी,
वृंदाबन में नैनन हारी,
तुम भी दिल के दरवाज़े खोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ।।
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
राधा रमण हरि गोपाल बोलो ।।
बारिश की बूंदें जैसे,
उनकी लीला बरसे रे,
बंसी की धुन मोहन लागे,
सुन ने को मन तरसे रे,
बारिश की बूंदें जैसी,
उनकी लीला बरसे रे,
बंसी की धुन मोहन लागे,
सुन ने को मन तरसे रे,
जो कान्हा का नाम पुकारे,
कट जाते हैं दुख उनके सारे,
लेके हाथों में दीये,
तुम भगति में डोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ।।
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
राधा रमण हरि गोपाल बोलो,
राधे राधे राधे कृष्ण राधे राधे राधे,
दुख सारे दूर हुए तेरे डर आके,
राधे राधे-राधे कृष्ण, राधे-राधे,
तेरे संग पूरे, हम तेरे बिन आधे ।।
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण,
हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स