Bhajan Name- Govind Chale Aate Hai Gopal Chale Aate Hai bhajan Lyrics ( गोविंद चले आते हैं गोपाल चले आते हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kausal Kishore
Bhajan Singer – Bageshwar Dham Sarkar
Music Label- Bageshwar Dham Sarkar
भक्तों का दुख सह नहीं पाते,
व्याकुल हो जाते हैं।
हाथ पकड़ के भवसागर से,
पार लगाते हैं,
सच्चे मन से श्रद्धा से जब,
भक्त बुलाते हैं,
गोविंद चले आते हैं,
गोपाल चले आते हैं II
कर दे समर्पण चरणों में जो,
हरदम उसी के साथ है वो,
भक्त कभी जब संकट में हो,
बाह पकड़ के चलते हैं,
द्रोपदी से जाकर पूछो,
जब हाथ उठाते हैं,
गोविंद चले आते हैं,
गोपाल चले आते हैं II
भाव के भूखे हैं करुणा निधि,
बिन बोले ही समझ जाते हैं,
कर्म प्रधान जगत की रचना,
भक्तों के मन में बस जाते हैं,
ध्रुव प्रहलाद अगर गजराज,
कहीं गिर जाते हैं,
गोविंद चले आते हैं,
गोपाल चले आते हैं II