Bhajan Name- Govind Sahara Do Gopal Sahara Do Bhajan Lyrics ( गोविन्द सहारा दो गोपाल सहारा दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Chopra
Bhajan Singer – Sandeep Bansal Ji
Music Lable- Sandeep Bansal
गोविन्द सहारा दो,
गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके,
इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो ।।
तूफान में माया के,
कहीं हम ना बह जाएं,
कहीं दाग गुनाहों के,
इस मन पे ना रह जाए,
हर पाप जो धो दे,
वो अमृत धारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो ।।
अर्जुन को दिया था जो,
वो ज्ञान हमें दे दो,
तुम भक्त सुदामा सी,
पहचान हमें दे दो,
मीरा को मिला था जो,
हमें वो एकतारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो ।।
करुणा रस बरसाओ,
प्रभु प्रेम के झरनो से,
मन जुड़ा रहे माधव,
इन पारस चरणों से,
जन्मो के लिए ऐसा,
लिख भाग्य हमारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो ।।
गोविन्द सहारा दो,
गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके,
इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स