Bhajan Name- Gyaras Ki hai Raat Baba Sunlo Jaldi Aana Hai Bhajan Lyrics ( ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – BHAWESH SONI
Bhajan Singer -MANISH TIWARI
Music Lable- MANISH TIWARI
ग्यारस की है रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात ।।
तर्ज – कीर्तन की है रात।
सुन आशा है मेरी,
अभिलाषा है मेरी,
बस अब तुम आ जाओ,
बातें है बड़ी बड़ी,
जो करना इस घड़ी,
ना देर तुम अब लगाओ,
सुन लो सांवरिया,
सुन लो सांवरिया,
तेरी ज्योत जलाना है,
और बिगड़ी तुम्हे बनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात ।।
सब हो गई तैयारी,
अब तेरी है बारी,
सुनो सांवरे ना देर करो,
लीले चढ़ आ जाओ,
संग मोरछड़ी लाओ,
सुन विपदा है आन पड़ी,
झूम झूम के बाबा,
झूम झूम के बाबा,
हमको सुनलो भजन सुनाना है,
सुन ग्यारस श्याम मनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात ।।
मैं हार चूका जग से,
बस तुझपे भरोसा है,
तुम मेरी अर्जी सुनो,
ना जबतक आएगा,
दास तेरा कैसे गाएगा,
सुन मेरी लाज राखो,
संग ‘मनीष’ के ‘सोनी’,
संग ‘मनीष’ के ‘सोनी’,
सुन वही धूम मचाएंगे,
और ग्यारस श्याम मनाएंगे,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात ।।
ग्यारस की है रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स