Bhajan Name- Haar Gaya Main Is Duniya Se Bhajan Lyrics ( हार गया मैं इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kanhaiya Mittal
Bhajan Singer – Kanhaiya Mittal
Music Lable- Kanhaiya Mittal
हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले
जग वालों ने बड़ा सताया,
श्याम तुम्हारी शरण में आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा है,
हँसते हँसते गले लगा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले
दुनिया को मैं दीखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी माया,
जग माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले
घर से चला मैं तेरे भरोसे,
संग लेकर परिवार सांवरे,
मेरे घर का बच्चा बच्चा,
करता है तुझे प्यार सांवरे,
मैं निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्यार निभा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले
हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है भजन लिरिक्स
Bhajan Name – Shiv Parvati Ka Byah Bhajan Lyrics ( शिव पार्वती का ब्याह जोड़ी गजब की है भजन लिरिक्सContinue Reading →
आओ पधारो म्हारे आंगणे भजन लिरिक्स
Bhajan Name – Padharo Bholenath Bhajan Lyrics ( आओ पधारो म्हारे आंगणे भजन लिरिक्स ) Bhajan Lyric- RJ spider BhajanContinue Reading →