Bhajan Name- Hai Mere Geet Tere Liye Radha bhajan Lyrics ( है मेरे गीत तेरे लिए राधा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Mehul
Bhajan Singer -Swati Mehul
Music Label-
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लयहो तुम तुम ही भाव हो राधा है
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लय तुम तुम ही भाव हो राधा है
जब जब गाऊं बस यही चाहूं
जब जब गांव बस यही चाहूं
रास रचाए कृष्ण और राधा
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लय हो तुम ही भाव हो राधा
अब तुमसे नजरें हटती नहीं
ये लीला है या सब मोहन
राधा जो कैसे रिझाऊं
इतना बता दो हे मोहन
चढ़ा भांति का रंग ऐसा
चढ़ा था मीरा पे जैसा
चमक सीखी जग की लागे
बताओ जादू ये कैसा
स्वस्तिक बने वो दर्पण जिसको
देख देख श्रृंगार करे राधा
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लयहो तुम तुम ही भाव हो राधा है
जब जब गांव बस यही चाहूं
रास रचाए कृष्ण और राधा
लाख सभी स्वीकार किए
बाकी सब तुझ पे छोड़ दिया।
प्रीत लगी तेरे नाम की ऐसी
नाता तुझसे जोड़ लिया
जुड़ी हर आस अब तुझसे
जीत और हार अब तुझसे
बंधूं चरणों में बन घूँरु
मेरी झंकार अब तुझसे
क्या ही लिखूं मैं तुम पर राधा
अक्षर तुम तुम ही शब्द हो राधा
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लय हो तुम तुम ही भाव हो राधा
जब जब गांव बस यही चाहूं
रास रचाए कृष्ण और राधा
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लय हो तुम तुम भाव हो राधा
लय हो तुम तुम ही भाव हो राधा
जब जब गांव बस यही चाहूं
रास रचाए कृष्ण और राधा
है मेरे गीत तेरे लिए राधा
लय हो तुम तुम भाव हो राधा
लय हो तुम तुम ही भाव हो राधा