Bhajan Name- Hai Sukhi Mera Parivar Bhajan Lyrics ( है सुखी मेरा परिवार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pradeep “Urmil Ji”
Bhajan Singer – Aman-Shivam
Music Lable- Sur Saurabh Industries
है सुखी मेरा परिवार
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
मैया मेरी ये फुलवारी,
तुम ही इसकी पालनहारी,
मेरा सुखमय है संसार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
फूल खिले मेरे आँगन में,
पले बड़े तेरे आँचल में,
मेरा भरा हुआ भंडार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
सौंप दिया माँ तेरे हवाले,
‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,
मुझे मिला तेरा दरबार,
माँ तेरे कारण,
Bhajan Diary Lyrics,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








