Bhajan Name- Hai Swarg Se Bhi Sunder Bhajan Lyrics ( है स्वर्ग से भी सुन्दर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rakesh Kala
Music Lable-
है स्वर्ग से भी सुन्दर
दरबार तेरा मैया,
भक्तों के मन को मोहे,
भक्तों के मन को मोहे,
दरबार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
तर्ज – दीवाना तेरा आया बाबा।
तेरी राहें लग रही है,
जैसे हो माँ की बाहें,
इन्ही बाजुओं में भरकर,
बच्चो को माँ बुलाए,
भक्तो को मिल रहा है,
भक्तो को मिल रहा है,
यहाँ प्यार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
कहीं पर्वतो के ऊपर,
है बादलो के डेरे,
रंगीन कर दी घाटी,
यूँ फुल है बिखेरे,
हर्षय में मिल रहा है,
हर्षय में मिल रहा है,
दीदार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
कूहके कही पे कोयल,
कही मोर बोलते है,
झरनों के गीत मन में,
अमृत सा घोलते है,
है स्वप्न से भी प्यारा,
है स्वप्न से भी प्यारा,
संसार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
टोले बनाके आते,
तेरे भक्त प्यारे प्यारे,
भक्तो के द्वारा तेरे,
माँ गूंजते जयकारे,
हर एक जुबां बोले,
हर एक जुबां बोले,
जयकारा तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
तेरे दर को छोड़कर माँ,
कहीं और ना रहूँगा,
चरणों में तेरे मैया,
जीवन गुजार दूंगा,
जीवन पे ‘अमर’ के है,
जीवन पे ‘अमर’ के है,
उपकार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
है स्वर्ग से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया,
भक्तों के मन को मोहे,
भक्तों के मन को मोहे,
दरबार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








