Bhajan Name- Ham Prem Deewani Hain Wo Prem Deewana Bhajan ( हम प्रेम दीवानी हैं वो प्रेम दीवाना भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Dhruv Sharma
Music Lable- Dhruv Sharma & Swarna Shri
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना,
ऐ उधो हमे ज्ञान की पोथी ना सुनाना,
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना ॥
तन मन जीवन श्याम का, श्याम हमारा काम,
रोम रोम में रम रहा, वो मतवाला श्याम,
इस तन में अब योग का,
इस तन में अब योग का नहीं कोई ठिकाना,
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना ॥
इक दिन नैनन के निकट रहते थे आठों याम,
अब बैठे हमे विसार के वो निर्मोही श्याम,
इक वो ज़माना था, और यह भी ज़माना,
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना ॥
उधो इन असुवन को हरी सनमुख ले जाओ।
पूछे हरी कुशल तो चरणों में दीओ चढाओ ।
कहिओ जी इस प्रेम का यह तुच्छ नजराना॥
प्रेम डोर से बंध रहा जीवन का संयोग,
सुमिरन में डूबी रहें यही हमारा योग,
कानो में सदा गूंजता वंशी का तराना ॥
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना ॥
ये तो प्रेम की बात है उद्धव,
बंदगी तेरे बस में नहीं है,
जहाँ सर देके होते है सौदे,
आशकी इतनी सस्ती नहीं है,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स