Bhajan Lyric-Ravinder Panchal Bamaliya
Bhajan Singer-Renu Saini
Music Label-
ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
जयपुर ते स्पेशल केक मंगाया
कमल गुलाब ते खाटू सजाया
दिवाली जैसा दिन है बाबा
जगमग खाटू धाम
ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
ओ घड़ों की बात थी बाबा
तकसी खाटू आऊं मैं
खाटू नगरी में अकेले
तेरा बर्थडे मनाऊं मैं
जब जब देखूं तन्ने बाबा
अवे दिल में आराम
जन्मदिन की देन बधाई
सांवरिया सारी दुनिया आई
हर प्राणी ने ओ सांवरिया
तेरे दर ते खुशियां पाई
लाली लिया खाटू मैं डेरा
और ना कुछ भी पाई
ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
लड्डू बर्फी मेवा मिश्री
श्याम धणी को खिलाएंगे।
रेनू सहनी के संग मिलकर
बाबा के गुण गाएंगे।
रविंद्र बालिया पी यो मेरी भक्ति का नाम
ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम ओ हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








