Bhajan Name- Happy Birthday Milkar Gayenge Lyrics ( हैप्पी बर्थडे मिलकर गाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pt. Ashutosh Sharma
Bhajan Singer – Ashu Bharti “Nainwan”
Music Lable-
आज जन्मदिन श्याम प्रभु का,
धूम मचाएंगे,
हैप्पी बर्थडे मिलकर गाएंगे,
हैप्पी बर्थडे मिलकर गाएंगे ।।
तर्ज – हमारे दो ही रिश्तेदार ।
बाबा का दरबार सजा है,
भक्तो का मन हरष रहा है,
रंग बिरंगे फूलों से बाबा,
रंग बिरंगे फूलों से बाबा,
तुझे सजाएंगे,
हैप्पी बर्थ डे मिलकर गाएंगे ।।
सारे भक्तो को बुलवाओ,
जोर शोर से ढोल बजाओ,
तेरी उंगली पे अब तक नाचे,
तेरी उंगली पे अब तक नाचे,
अब तुझे नचाएंगे,
हैप्पी बर्थ डे मिलकर गाएंगे ।।
‘आशु’ फिर से आई दिवाली,
बाबा की क्या शान निराली,
लीले चढ़ श्री श्याम पधारा,
लीले चढ़ श्री श्याम पधारा,
इन्हे रिझाएंगे,
हैप्पी बर्थ डे मिलकर गाएंगे ।।
आज जन्मदिन श्याम प्रभु का,
धूम मचाएंगे,
हैप्पी बर्थडे मिलकर गाएंगे,
हैप्पी बर्थडे मिलकर गाएंगे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








