Bhajan Lyric-Gaurav Garvit,
Bhajan Singer-Gaurav Garvit, Govind Saxena
Music Label-
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
है तेरा दरबार सजाया,
बाबा छप्पन भोग लगाया।
एक साल के बाद में यारों,
मेरे यार का बर्थडे आया।
श्याम जगत में इससे बढ़कर,
उत्सव दूजा कौन है।
तू भी तो कुछ बोल रे भैया,
तू कहे को मौन है।
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
ढोल बजेगा और डीजे पर,
नाचेगा हर पाँव रे।
मावे का है केक मंगाया,
पाले मेरे सांवरे।
नज़र उतारे कोई इसकी,
तो कोई श्रृंगार करे।
कार्तिक ग्यारस पे इसका,
हर कोई दीदार करे।
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
नीले के असवार तुम्हारा,
इंतज़ार है आओ ना।
आओ साथ हमारे तुम भी,
झूमो, नाचो, गाओ ना।
गौरव और गोविंद पुकारे,
सदा तुम्हारा नाम रे।
हर प्रेमी का करना हरदम,
बाबा तुम कल्याण रे।
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे श्याम जी,