Bhajan Name- Happy Birthday To You Bolo Nandlal bhajan Lyrics ( हैप्पी बर्थडे टू यू बोलो नन्दलाल को भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Riyaz Hindustani
Music Label-
आई जन्माष्टमी करो इस काम को,
हैप्पी बर्थडे टू यू बोलो नन्दलाल को,
,
सो गए पहरा देने वाले,
कारावास के खुल गए ताले,
चूम रही देवकी खुश होके श्याम को,
हैप्पी बर्थडे टू यू बोलो नन्दलाल को,
छम छम छम छम बरसे पानी,
सोई पड़ी सारी राजधानी,
वासुदेव चले लेकर गोकुल धाम को,
हैप्पी बर्थडे टू यू बोलो नन्दलाल को,
काश वो दिन कलयुग में आये,
कान्हा आकर कष्ट मिटाये,
मुन्ना बाज़ कहता जपके उसके नाम को,
हैप्पी बर्थडे टू यू बोलो नन्दलाल को,