Bhajan Name- Happy New Year Baba Shyam bhajan Lyrics ( हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Deepak Ram / Tara Devi
Music Label-
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम,
चूरमा ले आऊंगा खीर चढ़ाऊंगा,
साल नया जो आए,
खाटू धाम जाऊँगा,
हैप्पी न्यु ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये,
मैं भी संग जाऊँगी पूजा कराउंगी,
ख़्वाहिश अधूरी अपनी पूरी कराउंगी,
हैप्पी न्यु ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये।।
तर्ज – अब ना छुपाऊंगा।
हाथो में लेकर के निशान,
दूर से आए भक्त तमाम,
मन में तेरी भक्ति हो,
होंठों पर हो जय जय श्री श्याम,
पागल मन ना माना,
हो गया श्याम दीवाना,
मैं क्या आगे तेरे,
झुकता है सारा ज़माना,
दर्शन से श्याम तेरे,
मन ये भर आता है,
बस ये ख्याल हर पल,
दिल में आ जाता है,
हैप्पी न्यु ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये।।
तेरी दुआओ में शामिल है,
हर इंसान का जीवन श्याम,
साँवरे तेरे मंदिर में,
नैना पा जाये आराम,
तेरी दया जो पाए,
महिमा जग को सुनाये,
तेरा भजन नित गाकर,
नाचे सबको नचाए,
कृपा जो पायेंगे,
गुण तेरे गाएंगे,
गा गाकर दुनिया को,
आज बताएंगे,
हैप्पी न्यु ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये।।
चूरमा ले आऊंगा खीर चढ़ाऊंगा,
साल नया जो आए,
खाटू धाम जाऊँगा,
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये,
मैं भी संग जाऊँगी पूजा कराउंगी,
ख़्वाहिश अधूरी अपनी पूरी कराउंगी,
हैप्पी न्यु ईयर बाबा श्याम,
तेरे दर पे मनाये।।