Bhajan Name- Har Dam Aatho Yaam Sang Hai Tere Shyam bhajan Lyrics ( हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer – Nisha Dwivedi
Music Lable- Nisha Dwivedi
तेरी हर एक पल क्षणों में,
है शामिल तेरा सांवरा,
प्यारे ना धीरज गवा,
हर दम आठो याम,
संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम,
संग है तेरे श्याम,
तेरी हर एक पल क्षणों में,
है शामिल तेरा सावरा,
प्यारे ना धीरज गवा,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम ॥
हारे का साथी ये अंधे की लाठी ये,
धन ये निर्धनों का बल ये निर्बल का,
हारे का साथी ये अंधे की लाठी ये,
धन ये निर्धनों का बल ये निर्बल का,
बिन कहे दिल की ये जान ले,
गिरते प्रेमी को ये थाम ले,
तू भी जपता रह बस इसका नाम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम ॥
साथी है ही नहीं सांवरे के जैसा,
दुख में सुख में रहे साथ ये हमेशा,
साथी है ही नहीं सांवरे के जैसा,
दुख में सुख में रहे साथ ये हमेशा,
चाहे काली अंधेरी हो रात,
करता ये करुणा से प्रभात,
मुश्किलों में भी देता आराम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम ॥
तुम ही थक जाओगे गलती करते करते,
श्याम ना थकेगा माफ करते करते,
तुम ही थक जाओगे गलती करते करते,
श्याम ना थकेगा माफ करते करते,
गोलू सच कहता है एक बार,
श्याम के साथ जैसा ना साथ,
दर पे होता है सबका कल्याण,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम ॥
तेरी हर एक पल क्षणों में,
है शामिल तेरा सांवरा,
प्यारे ना धीरज गवा,
हर दम आठो याम,
संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम,
संग है तेरे श्याम,
तेरी हर एक पल क्षणों में,
है शामिल तेरा सावरा,
प्यारे ना धीरज गवा,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम,
हर दम आठो याम संग है तेरे श्याम ॥