Bhajan Name- Har Deen Har Pal Man Sawariya bhajan Lyrics ( हर दिन हर पल मन सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Archana Goswami
Music Lable-
हर दिन हर पल मन सांवरिया
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
मन श्याम श्याम ही कहता है,
हाँ दूर चाहे तू बैठा है,
पर दिल में हमारे रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।
तर्ज – अब सौंप दिया इस।
तेरी याद बड़ी तड़पाती है,
आँखे भी मेरी भर आती है,
ये अश्क़ नहीं है प्रेम तेरा,
ये अश्क़ नहीं है प्रेम तेरा,
नैनो से मेरे जो बहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।
ऐ श्याम तू मेरी दौलत है,
पाया जो तेरी बदौलत है,
‘राघव’ का खजाना नाम तेरा,
‘राघव’ का खजाना नाम तेरा,
हर दम ही बढ़ता रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।
हर दिन हर पल मन सांवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
मन श्याम श्याम ही कहता है,
हाँ दूर चाहे तू बैठा है,
पर दिल में हमारे रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।