Bhajan Name- Har Gyaras Ki Baba Teri Raat jagate hai Bhajan Lyrics ( हर ग्यारस की बाबा तेरी रात जगाते है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sarad KumarTebriwal
Bhajan Singer – Lav Agarwal
Music Lable- SCI
हर ग्यारस की बाबा,
तेरी रात जगाते है,
मेरे खाटू वाले की,
हम ज्योत जगाते है ।।
जब ग्यारस आती है,
मेरी नींद चुराती है,
इस खाटू वाले से,
ये नैन लड़ाती है,
क्या क्या बतलाती है,
हम समझ ना पाते है,
मेरे खाटू वाले की,
हम ज्योत जगाते है ।।
ओ खाटू वाले सुन,
तेरी ज्योत जगाई है,
आने में क्यों इतनी,
अब देर लगाई है,
लीले पर चढ़कर आ,
हम नैन बिछाते है,
मेरे खाटू वाले की,
हम ज्योत जगाते है ।।
हर भक्तों की इच्छा,
यहाँ पूरी होती है,
घनश्याम का ये वरदान,
अधूरी ना होती है,
‘मित्रमंडल’ का पैगाम,
हम तुम्हे सुनाते है,
मेरे खाटू वाले की,
हम ज्योत जगाते है ।।
हर ग्यारस की बाबा,
तेरी रात जगाते है,
मेरे खाटू वाले की,
हम ज्योत जगाते है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








