Bhajan Name- Har Gyaras Ki Raat Ko Bhajan Lyrics ( हर ग्यारस की रात को बाबा को बुलाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Naresh Sapra
Bhajan Singer -bawa Ji Verma –
Music Lable- Yuki
हर ग्यारस की रात को,
बाबा को बुलाएंगे,
बाबा को बुलाएंगे,
हृदय में बसायेंगे ।।
देखे – ग्यारस की ग्यारस हर बार।
बाबा तेरे स्वागत में,
पलके भी बिछाई है,
घर के हर कोने में,
कलियाँ भी सजाई है,
तेरे चरणों में बाबा,
हम सर को झुकायेंगे,
बाबा को बुलाएंगे,
हृदय में बसायेंगे ।।
चन्दन की चौकी पर,
तेरा आसन सजाया है,
तेरी सांवली सूरत को,
नैनो में बसाया है,
तेरे नाम के बाबा जी,
जयकारे लगाएंगे,
बाबा को बुलाएंगे,
हृदय में बसायेंगे ।।
लिख लिख कर ‘नरेश’ भजन,
प्रेमियों को सुनाएगा,
मस्ती में झूम झूम कर,
‘बाबा’ भी गायेगा,
तेरी ज्योत जगाकर हम,
हर पल निहारेंगे,
बाबा को बुलाएंगे,
हृदय में बसायेंगे ।।
हर ग्यारस की रात को,
बाबा को बुलाएंगे,
बाबा को बुलाएंगे,
हृदय में बसायेंगे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








