Bhajan Name- Har Gyaras Ko Baba Tere Dham Aaunga Bhajan Lyrics ( हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊँगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – JITENDRA RAGHUVANSHI
Bhajan Singer – Brijraj Singh Lakkha
Music Lable- T-Series
हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ।।
तर्ज – दुनिया रचाने वाले को।
जो कुछ है पास सब दिया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
भक्तों के संग करने,
मैं गुणगान आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ।।
जब से मैं श्याम तेरा हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
नहीं उतार बाबा,
ये एहसान पाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ।।
हारे हुए को बाबा हिम्मत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कहे ‘ब्रजराज’ महिमा,
उमर तमाम गाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ।।
हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








