Bhajan Name – Har Haal Me Khush Rahna Bhajan Lyrics ( हर हाल में खुश रहना संतो से सीख जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Prakash Gandhi
Music Label- Power Music Company
हर हाल में खुश रहना,
संतो से सीख जाए,
सत्संग से जुड़े रहना,
संतो से सीख जाए,
सुख दुख में हंसना रोना,
है काम का ये रोहों का,
सुखदख में मुस्कुराना,
संतो से सीख जाए,
हर हाल में खुश रहना,
संतो से सीख जाए,
झंझट से भाग जाना,
सब लोग बताते हैं।,
झंझट से बच के रहना,
संतो से सीख जाए,
हर हाल में खुश रहना,
संतो से सीख जाए,
मरने के बाद मुक्ति ,
सब लोग बताते हैं।,
जीते जी मुक्त होना,
संतो से सीख जाए,
हर हाल में खुश रहना,
संतो से सीख जाए,
दुनिया के लोग दौलत ,
पाकर के मुस्कुराते,
पर भिक्षु बनके हंसना,
संतो से सीख जाए,
हर हाल में खुश रहना,
सतो से सीख जाए ,
इसे भी पढे और सुने-