Bhajan Name- Har Har Mahadev Shiv Sambhu bhajan Lyrics ( हर हर महादेव शिव शम्भू ये गाये दुनिया सारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chandra Prakash
Bhajan Singer – Lakhbir Singh “Lakha”
Music Label- Affection Music
हर हर महादेव शिव शम्भू ये गाये दुनिया सारी,
हर हर महादेव शिव शम्भू ये गाये दुनिया सारी,
धरती भी गाए अम्बर भी गाए,
गाये सब नर नारी,
हर हर ओम नमः शिवाय,
बम बम ओम नमः शिवाय,
हर हर महादेव शिव शम्भू ये गाये दुनिया सारी II
तीनों लोकों में शिव जैसा कोई देव नहीं,
काल भी जिनकी कर पूजा हैं महाकाल वही,
मेरे शंभु के जैसा नहीं दानी ,
वर देरे हैं सबको वरदानी,
बुद्धि के दाता हैं भाग्य विधाता हैं,
ऋषियों और मुनियों ने हैं मानी,
शिव में जो खोए खोज को है पाए ..(२)
शिव से श्वांस हमारी,
हर हर महादेव शिव शम्भू ये गाये दुनिया सारी II
भेष में सबसे निराले हैं देवों के देव मेरे,
पी लेते विष के ये प्याले हैं सबके काल हरे,
श्रद्धा से सिर को झुकाए जो,
मुंह मांगा वार शिव से पाए वो,
डूबे जो नैया तो शिव जी खेवैया है,
शिव की शरण में तू आए जो,
शीश झुकालो शिव को मनालो,
शीश झुकालो शिव को मनालो,
शिव ही आस हमारी,
हर हर महादेव शिवा शम्भू ये गाये दुनिया सारी II